रीवा। हैलो मैं बोल रहा हूं… जल्दी मेरे गांव कटेरी आ जाइए, बहुत दिनों से पत्नी इधर उधर कर रही थी, कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर मैंने उसे मौत के घाट उतार दिया है। बस आपका इंतजार है, जल्दी आ जाइए। रविवार की दोपहर तकरीबन 4 कुछ इन्हीं शब्दों के साथ ही मनगवां पुलिस के पास टेलीफोन आया।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा एक आर्मी का जवान जो छुट्टी में आया था, उसने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी का गर्दन काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने आर्मी जवान को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव भेज दिया गया है।
मामला रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के कटेरी गांव का है, जहां रविवार को एक आर्मी जवान ने पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद आर्मी जवान ने खुद मनगवां थाना पुलिस को फोन लगाया और घटना की जानकारी दी। आर्मी जवान ने पुलिस फोन पर बताया कि उसने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या की है। जवान हाल ही में छुट्टी पर घर आया था। पुलिस ने आर्मी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।