डिंडोरी नगर पंचायत चुनाव के लिये वार्डो का आरक्षण हुआ आरक्षण

डिण्डोरी, |( डॉ. सुमित सेंद्राम की रिपोर्ट) नगर पंचायत डिंडोरी के 10 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न की गई।आरक्षण निर्धारण के उपरांत वार्ड क्षेत्र क्रमांक एक अजजा महिला, वार्ड क्षेत्र क्रमांक दो अजा महिला, वार्ड क्षेत्र क्रमांक तीन अजजा मुक्त, वार्ड क्षेत्र क्रमांक चार अनारक्षित महिला, वार्ड क्षेत्र क्रमांक पाँच अजजा महिला, वार्ड क्षेत्र क्रमांक छ अजजा मुक्त, वार्ड क्षेत्र क्रमांक सात अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्षेत्र क्रमांक आठ अजजा महिला, वार्ड क्षेत्र क्रमांक नौ अजजा मुक्त तथा वार्ड क्षेत्र क्रमांक दस अजजा महिला के लिए आरक्षित किए गए। आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के बीच अपनी अपनी सीट तलाश तेज हो गई है। क्षेत्रों के सामाजिक, राजनैतिक समीकरणों की समीक्षा अब तेज हो गई है वहीं पंचायत चुनाव की सक्रियता बढ़ने लगी है जिसका बहुत लंबे समय से लोगों को इंतजार था।

Next Post

कभी नजर ही नहीं आते नगर निगम के सफाई कर्मी

एक तरफ जहां जबलपुर नगर निगम को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जिनको देखकर ये कहां जा सकता है कि जबलपुर स्वच्छता में नंबर 1 नहीं बन सकता जगह-जगह लगे कचरे के ढेर […]