क्रिप्टो में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले ‘नोमॉक्स’ के फाउंडर और को-फाउंडर गिरफ्तार

DR. SUMIT SENDRAM

इंदौर। इंदौर की क्राइम ब्रांच ने डिजिटल एसेट ट्रेडिंग क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी नोमॉक्स टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर अभिषेक मेहतो और को-फाउंडर अनुराग झा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर क्रिप्टो करंसी में निवेश और राशि 15 गुना करने का झांसा देकर 1 करोड़ 34 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। पुलिस को एक अन्य कंपनी अदिती वेन्बर के मालिक बाला सुब्रहण्यम की तलाश है।
एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुर्शीद खान (श्रीनगर एक्सटेंशन), कपिल ठाकुर (श्रीसिटी महू), अमित नरवर (साईबाग कॉलोनी बेटमा) और राहुल चौहान निवासी अंबेडकर मार्ग बेटमा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपी अनुराग झा निवासी 17वीं बी मेन 23वीं एकास तीसरा सेक्टर एचएसआर लेआउट बेंगलुरु से परिचय है। वह नोमॉक्स टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड के नाम से व्यापार करता था। कंपनी में अभिषेक पिता सिकंदर मेहतो निवासी बिचना मुरहू राजा कुंजला झारखंड पार्टनर है और बाला सुब्रहमण्यम चीफ फायनेंस आफिसर (सीएफओ) है।
आरोपियों ने निवेशकों की काउंसलिंग की और अलग अलग स्कीम के तहत उनके माध्यम से निवेश करने पर 3 से 15 गुना तक मुनाफा करवाने का प्रलोभन दिया। आरोपियों ने मुर्शीद खान से 9 अगस्त 2024 को 40 लाख अनुराग की माँ सोनू झा ने अनुबंध कर प्राप्त कर लिए। 60 लाख रुपये तीन किस्तों में खाते में जमा करवाए गए। कपिल ठाकुर और उसकी पत्नी पूनम से 25 लाख रुपये खातों में जमा करवाए। अमित नरवर से 6 लाख 50 हजार और 10 लाख रुपये ले लिए। राहुल चौहान से 9 लाख रुपये लिए गए।
इसका बाकायदा अनुबंध हुआ और प्रतिमाह लाभ राशि खाते में जमा करने का दावा किया।
आरोपियों ने क्रिप्टो करंसी में निवेश की राशि का कोई हिसाब नहीं दिया और प्रतिमाह दिए जाने वाले मुनाफा से भी इनकार कर दिया। मोबाइल, वाट्सएप, मैसेज और ई-मेल पर भी जवाब नहीं दिया तथा आरोपियों ने कॉल करने पर धमकाया और मोबाइल बंद कर लिए।
पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने मामले की जांच करवाई और शनिवार को तीनों आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने अनुराग और अभिषेक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।

 

Next Post

डिण्डौरी पुलिस का व्यापक नशा मुक्ति अभियान, चालकों, स्कूली बच्चों एवं छात्रावास की बालिकाओं को दी गई जागरूकता

डिण्डौरी। जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान बस चालकों, ऑटो चालकों और आम नागरिकों को नशा मुक्ति संबंधी पंपलेट वितरित किए गए तथा नशे से होने […]