गोंडवाना राजा अमर शहीद शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल गोंडवाना चौक जबलपुर में गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जबलपुर के तत्वाधान में संभागीय अध्यक्ष किशोरीलाल भलावी जिला अध्यक्ष नेम सिंह मरकाम विधि सलाहकार बीके चौधरी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अजय झारिया के नेतृत्व में कमिश्नर जबलपुर संभाग के प्रतिनिधि तहसीलदार श्री सुरेश सोनी को 2 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया बरगी बांध विस्थापितों को उनकी जमीन वापसी मुआवजा के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित आदेश 22/2/21 के परिपालन में कलेक्टर मंडला को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए थे कि 60 दिन के अंदर आवश्यक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय को सूचित करें कलेक्टर मंडला द्वारा नियत समय व्यतीत हो जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं करने के कारण कमिश्नर जबलपुर को आज दिनांक 18 जनवरी 2022 को ज्ञापन सौंपा गया दूसरी मांग यह थी कि राजा शंकर शाह कुमार रघुनाथ शाह के स्मारक, संग्रहालय हेतु आवंटित भूमि वन विभाग द्वारा अति शीघ्र रिक्त कराई जाए तथा संग्रहालय का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए जैसा कि 18 सितंबर को गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी द्वारा घोषणा की गई थी। सभा को किशोरीलाल भलावी, घनश्याम यादव इमाम खान ,इरफान खान रमेश बोहित, ज्ञानवती, नेम सिंह मरकाम आदि ने संबोधित किया सभा में मंडला जिले और जबलपुर जिले के आदिवासी अंचलों से बड़ी संख्या में राजा की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे प्रमुख रूप से गया प्रसाद धुर्वे, वीरेंद्र सिंह पट्टा ,नोखेलाल वरकड़े, सरमन रजक,रमेश मास्टर, बलिराम वरकडे, रंगलाल वरकडे, शिवकली, सौयाम, सरस्वतीबाई इंदू परते, सती लाल परते, शिवचरण परते ,मोहन सिंह उरेती ,मोहन यादव, मोहन सिंह वरकडे ,दसिया बाई ,लखन सिंह कवरेती ,रामकुमार यादव रामकुमार उरेती, रखना, बसंती रामदयाल तिरुपति, हजारीलाल , चरण लाल, वीर सिंह धुर्वे इंदल परते , सिंह परते, तोकराम,आराम सिंह मरावी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए
एटीएम में डकैती डालने की योजना बना रहे चार बदमाश गिरफ्तार
Tue Jan 18 , 2022
थाना लार्डगंज की टीम द्वारा 4 बदमाशों को अवैध शस्त्र से लैस होकर डकेती की योजना बनाते हुये रंगे हाथ पकडने मे सफलता प्राप्त हुई है। ज्यादा जानकारी देते हुए थाना प्रभारी लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि आज बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुराने रेल्वे फाटक […]
