जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल द्वारा अंतर-रेलवे सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नाट्योत्सव भावतरंग’ का आयोजन प्रारम्भ हो गया है।
02 से 04 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारम्भ “रेल सौरभ अधिकारी क्लब” में हुआ। तीन दिवसीय चलने वाले नाट्योत्सव भावतरंग के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता एवं पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष संध्या गुप्ता रहीं।
इस नाट्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रीय रेल की टीमें भाग ले रही है एवं नाटकों का मंचन कर रही है। इन प्रसिद्ध नाटकों का मंचन देखकर दर्शक काफी उत्साहित है। खासतौर पर रंगमंच के कलाकारों के लिये यह मौका बेहद खास है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।