डॉक्टर के स्कूटर से 5 लाख का हार व बाजूबंद ले उड़े बदमाश, बदमाशों के हौसले बुलंद

इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र से एक डॉक्टर के स्कूटर की डिक्की से 5 लाख रुपये का हार और बाजूबंद चोरी हो गया।
ज्वेलरी शोरूम से निकल कर डॉक्टर डेयरी पर दूध लेने रुके थे। शक है कि बदमाश शोरूम से ही पीछा करते हुए आए थे ।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तो निकाले बदमाशों के चेहरे स्पष्ट नहीं हुए। वही, एक अन्य घटना भी सामने आई है जो तुकोगंज थाने के सामने की है।
भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक घटना बीजे विहार कॉलोनी निवासी 66 वर्षीय डॉ.अगस्त्य कुमार चौधरी के साथ हुई है। चौधरी धार के शासकीय अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर रहे है। शुक्रवार को शाम तुकोगंज थाना के सामने स्थित डीपी ज्वेलर्स पर आभूषण रिपेयर करवाने आए थे।
करीब आठ तोला वजनी हार और बाजूबंद रिपेयर करवाकर घर जा रहे थे। चितावद में स्कूटर रोक कर दूध लेने लगे तो बदमाश डिक्की उचका कर ज्वेलरी का बॉक्स ले गए।
डॉक्टर के मुताबिक उनका ध्यान स्कूटर की तरफ ही था। रुपयों के लिए मुंह मोड़ा और बदमाशों ने डिक्की तोड़ दी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गए है।
जानकारी मिली कि इसी तरह की एक अन्य घटना तुकोगंज थाना के सामने स्थित विशाल मेगा स्टोर के बाहर हुई है। स्कूटर सवार युवक डीपी ज्वेलर्स से बाली और अंगूठी लेकर कपड़े खरीदने रुके थे। इसी दौरान बदमाश ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस मामला कायम कर जाँच में जुट गई हैं।

 

Next Post

एम्स भोपाल में नवजात शिशुओ की जांच के लिए लगाया प्रशिक्षण शिविर

भोपाल। सिकल सेल रोग व थैलेसीमिया एक दुर्लभ बीमारी है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए बचपन से ही जांच होना आवश्यक है, ताकि समय पर इलाज प्रारम्भ हो सके। देश के कुल आदिवासियों की सबसे बड़ी जनसंख्या मध्यप्रदेश में है और यह बीमारी आदिवासियों में बहुत ज्यादा फैली हुई […]