धान से भरा ट्रक गिरा खाई में, ड्राइवर एवं क्लीनर सुरक्षित

सीधी। जिले के कमर्जी थानांतर्गत अमिलिया- पटपरा मार्ग मे बीती रात धान लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर व क्लीनर बाल -बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 11.30 बजे धान से लोड ट्रक अमिलिया की तरफ से चुरहट वेयर हाउस जा रहा था। कमर्जी थाना के ग्राम मुर्दाडीह इमली टोला के समीप ट्रक मोड़ व चढ़ाई होने की वजह से मुड़ नहीं पाया और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
हादसे के दौरान धान के बोरे से लोड ट्रक चारो खाने चित्त हो गया और उसके सभी पहिए ऊपर हो गए।
वहीं, ट्रक में सवार ड्राइवर–क्लीनर कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

 

Next Post

पुलिस की तर्ज पर डीएफओ से लेकर रेंजर स्तर के अधिकारियों के वाहनों पर चमकेगी बहुरंगी बत्ती

भोपाल। पीएम नरेन्द्र मोदी की पहल पर देशभर में वीआईपी कल्चर समाप्त करते हुए मंत्रियों और वीआईपी के वाहनों से लाल-पीली बत्ती तो हटा दी गईं, लेकिन आपात सेवा में लगे पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान वाहन पर बत्ती लगाने का अधिकार है। अब ऐसे अधिकार वन विभाग के […]