गीता महोत्सव के तहत शारदा मां गौशाला करौंदी में किया गया गौपूजन

DR. SUMIT SENDRAM

शहपुरा(डिंडोरी)। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा पूरे प्रदेश में गीता जयंती पर गीता महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
शासन के निर्देशानुसार जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम करौंदी स्थित शारदा मां गौ सेवा समिति द्वारा शासकीय गौशाला में गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन गया। जिसमें गौवंश का पूजन-अर्चन कर पकवान खिलाया गया।
इस दौरान शारदा मां गौ सेवा समिति अध्यक्ष टेकेश्वर साहू, रजनी साहू, छविश्री साहू, रूचिश्री साहू, गौसेवक हरिलाल बनवासी सहित अन्य क्षेत्रीय मौजूद रहे।

 

Next Post

शिवसेना ने स्वस्थ्य व्यवस्था के दुर्दशा का विरोध करते हुए जिला चिकित्सालय का मुख्य द्वार घेरा, स्वास्थ व्यवस्था को सुधारने के लिए शिवसेना ने दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम

सीधी। शिवसेना इकाई द्वारा जिला अस्पताल की दुर्दशा तथा लगातार हो रही मौत का विरोध करते हुए पीड़ित परिवार को लेकर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया। जिला अस्पताल के मुख्य द्वार में से शिवसेना ने धरना देते हुए विरोध दर्ज कर राज्यपाल के नाम आठ बिंदुओं […]