कटनी आरटीओ विभाग में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

संवाददाता: अंकुश आकाश रजक :  कटनी आरटीओ विभाग में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार की दोपहर में बड़ी कार्रवाई की है। आरटीओ विभाग के कर्मचारियों सहित तीन लोगों को लोकायुक्त टीम ने कार और ट्रक के नई रजिस्ट्रेशन की 46 फाईलें के एवज 96 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार लोकायुक्त की 10 सदस्य टीम के द्वारा आरटीओ में कार्रवाई करते हुए आरटीओ विभाग के बाबू जितेन्द्र सिंह बघेल सहित दो अन्य लोगों को 96 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। तीनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी में बताया गया है कि लोकायुक्त ने अपनी कार्यवाही के दौरान दो निजी व्यक्तियों को भी आरटीओ में काम करते पकड़ा है। इन दोनों निजी कर्मचारियों के नाम सुखेन्द्र तिवारी तथा बबलू सिंह बताए गए हैं। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर डीएसपी दिलीप झड़बड़े ने बताया कि कटनी निवासी शैलेंद्र द्विवेदी ने 46 फाईलों के रजिस्ट्रेशन के लिए बाबू जितेन्द्र सिंह बघेल से संपर्क किया था।उनके द्वारा कुल 96 हजार की राशि रिश्वत के तौर पर मांगी गई थी। शिकायतकर्ता शैलेंद्र ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की और फिर उसके बाद आज आरटीओ विभाग ने कार्यवाही की है।

 

Next Post

आशा उषा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर पिछले 5 दिनों से हड़ताल कर रही आशा उषा कार्यकर्ताओं के सब्र का पैमाना छलक पड़ा है 5 दिनों तक हड़ताल करने के बाद भी जब कोई अधिकारी यह जनप्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं पहुंचा तो उनका आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया उन्होंने घंटाघर में प्रदर्शन […]