मंदसौर। कूनो से दोनों चीते प्रभास एवं पावक गांधीसागर खेमला अपने नए घर पहुंचे। शाम को चीतो के लिए बनाए गए बाड़े में दोनों चीतो को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छोड़ा।
प्रभास और पावक की उम्र 6 साल है और ये दोनों अफ्रीका में पैदा हुए हैं।
सीसीएफ ने बताया कि तीन बजे दोनों चीते गांधीसागर पहुंचे। उनको शाम को मुख्यमंत्री ने बाड़े में छोड़ा। चीतों के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई थी। 16.4 वर्ग किलोमीटर के बाड़े हैं। 24 घंटे उन पर निगरानी के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। खाने से लेकर उनके स्वास्थ्य को लेकर भी टीम की नियुक्ति की गई है।