आर्मी से रिटायर आर्मी मैन ने खुद को मारी गोली

जबलपुर में सेना से रिटायर्ड हुए 52 वर्षीय एक व्यक्ति ने सुबह अपने आप को अज्ञात कारणों से गोली मारकर आत्महत्या कर ली घटना रांझी थाना के मानेगांव की है जहां पर जी.आर.सी से रिटायर्ड हुए आर्मी पर्सन ने पहले तो अपने घर को बाहर से ताला लगाया फिर सड़क पर आकर अपने पैर में गोली मार ली जिससे अत्याधिक खून बह जाने के कारण रिटायर आर्मी मेन की मौके पर ही मौत हो गई दरअसल थाना रांझी के मानेगांव में रहने वाले रामाधार प्रजापति रिटायर होने के बाद एक निजी बैंक में सुरक्षा गार्ड की नोकरी कर रहा था और वह मानेगांव में मकान बना कर रहा करता था उसके पास लाइसेंसी बंदूक थी और सुबह तकरीबन 7:00 बजे रामाधार अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर घर के बाहर निकला पहले उसने गेट में ताला लगाया और उसके बाद अपने पैर में गोली मार ली, इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर रांझी थाना पुलिस पहुंची और अपनी आगे की जांच शुरू कर दी है लेकिन यहां पर आपको बता दे कि इस घटना में स्थानीय लोगो की लापरवाही भी सामने आई है अगर आस पास के रहने वाले लोग मानवता के नाते रामाधार को इलाज के लिए अस्पताल पहुचा देते तो शायद रामाधार की जान बच सकती थी।।

Next Post

वार्ड के नए सिरे से आरक्षण ने फेरा अरमानों पर पानी

जबलपुर,  शनिवार को जबलपुर नगर निगम के नए सिरे से पिछड़े और सामान्य वर्ग के वार्डों का आरक्षण किया गया नगर निगम वार्ड के आरक्षण से तमाम स्थितियों उलट-पुलट हो गई जो नेता और दावेदार पिछले छह-सात महीनों से तैयारियों में जुटे थे उनके अरमानों पर आरक्षण की गणित ने […]