वेबसाइट अपडेट नहीं करने पर यूजीसी की सख्ती दिखाते हुए भोपाल के 10 निजी विश्वविद्यालयों को किया डिफॉल्टर

भोपाल। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने प्रदेश के 10 निजी विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर की श्रेणी में शामिल किया है। इसमें तीन निजी विश्वविद्यालय भोपाल के हैं।
यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि निजी विश्वविद्यालयों को तय फार्मेट में प्रमाणित दस्तावेज समय-सीमा के भीतर जमा करने थे, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी कई विश्वविद्यालयों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की।
इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए आयोग ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
यूजीसी का कहना है कि निजी विश्वविद्यालयों को हर साल तय फार्मेट में प्रमाणित दस्तावेज जमा करना होता है। इसमें दाखिले से संबंधित विवरण, डिग्री की मान्यता, शैक्षणिक गतिविधियां और फैकल्टी की स्थिति शामिल होती है, लेकिन इन विश्वविद्यालयों ने ऐसा नही किया।
यूजीसी ने विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइटों की जांच की। पाया गया कि कई विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट को समय पर अपडेट नहीं कर रहे हैं।
वहां पाठ्यक्रम, मान्यता, फैकल्टी, फीस संरचना और प्रशासनिक विवरण उपलब्ध नहीं थे।
यूजीसी ने चेतावनी दी है कि यदि विश्वविद्यालय अब भी नियमों का पालन नहीं करते, तो उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसमें विश्वविद्यालय की मान्यता निरस्त करने से लेकर प्रवेश प्रक्रिया रोकने तक के कदम उठाए जा सकते हैं। इससे निजी विश्वविद्यालयों में हड़कंप मच गया है। कई विश्वविद्यालय अब जल्दबाजी में अपनी वेबसाइट और दस्तावेज अपडेट करने की तैयारी में जुट गए हैं।

 

Next Post

जवाहर नवोदय विद्यालय में दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत फिलाटेली परीक्षा का भव्य आयोजन

वारासिवनी(बालाघाट)। भारत सरकार के डाक विभाग की महत्वाकांक्षी दीनदयाल स्पर्श योजना के अंतर्गत वारासिवनी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय फिलाटेली परीक्षा का शानदार आयोजन किया गया। इस ज्ञानवर्धक परीक्षा में 103 मेधावी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा प्रभारी मो. अयाज़ अंसारी ने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य […]