प्रदेश का पहले सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन इंदौर में प्रारम्भ

DR. SUMIT SENDRAM

इंदौर। महापौर एवं अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव एसजीएसआईटीएस के पास आम जनता के लिये सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन प्रारम्भ किया।
निजी कंपनी ईवीवाय एनर्जी के साथ मिलकर इस चार्जिंग स्टेशन को प्रारम्भ किया गया है।
लगभग 15 लाख रुपये की लागत से तैयार इस चार्जिंग स्टेशन के लिये जगह नगर निगम ने उपलब्ध करायी है। जबकि स्टेशन के लिये इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने तैयार किया है।
इस चार्जिंग स्टेशन में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन एवं इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकती है। फिलहाल सार्वजनिक स्टेशन में चार्जिंग स्लो है। इनमें तीन घंटे में दुपहिया वाहन पूर्ण चार्ज हो सकता है। लगभग 4 यूनिट बिजली दुपहिया वाहन चार्ज होने में लगती है। प्रति यूनिट चार्जिंग का शुल्क 15 रुपये रहेगा। प्रत्येक स्लो चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में छह वाहन चार्ज हो सकेंगे।
चार्जिंग के लिये वाहन स्वामी को ईवीवाय एप्प गूगल प्ले स्टोर एवं आई.ओ.एस. में डाउनलोड कर चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर उपयोग किया जा सकेगा।
चार्जिंग से पहले उपभोक्ताओ को प्री-बुकिंग कर एवं प्री-पेड रिचार्ज करना होगी। इसी आधार पर चार्जिंग स्टेशन का उपयोग कर सकेंगे।
इंदौर शहर में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर के अंतर्गत 47 चिन्हित स्थानों पर ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिये आम नागरिकों की सुविधा हेतु सोलर बेस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाया जाना है। 37 स्लो चार्जर व 10 फास्ट चार्जर लगाया जाना है। फिलहाल शहर में स्लो चार्जिंग स्टेशन ही बनाये गये हैं। एक स्लो चार्जिग स्टेशन की लागत 15 लाख रुपये हैं।
इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसी माह स्नेहलता गंज पुल के पास एवं गोकुलदास अस्पताल के सामने आम नागरिकों के लिये सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन प्रारंभ करने की घोषणा भी की हैं।

 

Next Post

कौन बने करोड़पति में 50 लाख जीतने वाली श्योपुर की महिला तहसीलदार ने दिया इस्तीफा

श्योपुर। जिले में भू-अभिलेख अधीक्षक पद पर पदस्थ महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने तहसीलदार का प्रभार न सौंपने से नाराज होकर शासकीय सेवा से इस्तीफा दे दिया है। अमिता सिंह तोमर की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि कनिष्ठों को प्रभार दिया जा रहा है। ये वही […]