धार जिले के निसरपुर में 14 करोड़ की लागत से बनेगा आइटीआई परिसर, युवाओ को किया जायेगा प्रशि‍क्षि‍त

धार। नए साल में धार जिले के अंतिम छोर के निसरपुर विकासखंड के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए नए अवसर खुलने वाले हैं।
प्रदेश सरकार ने यहां शासकीय आवासीय इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आइटीआई) परिसर के लिए 14 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी है। साथ ही युवाओं को प्रशिक्षण का गुर सिखाने 30 पदों के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्रदेश के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 10 जनवरी को एक पत्र जारी किया गया है। इसमें प्रदेश में 22 नवीन शासकीय आइटीआई की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें धार जिले में निसरपुर, बाग एवं तिरला विकासखंड में एक-एक आइटीआई की स्वीकृति प्रदान की गई है। आने वाले समय में इस कार्य के लिए जल्द ही जमीन और स्थान तय कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अपर सचिव एमएस धाकड़ ने 10 जनवरी को नवीन आइटीआई की स्वीकृति को लेकर पत्र जारी किया है।
आइटीआई भवन 120 सीट का रहेगा। इसमें 60 बालक और 60 बालिकाएं तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण ले सकेंगी। इसके लिए दो मंजिला भवन निर्माण के लिए चार करोड़ 41 लाख 36 हजार की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें अध्ययन कक्ष और अन्य आवश्यक सुविधा दी जाएगी।
आइटीआई परिसर में शिक्षण, प्रशिक्षण और अन्य कार्यों के संचालन के लिए विभाग ने 30 पदों की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें प्राचार्य, प्रशिक्षण अधीक्षक सहित प्रशिक्षण अधिकारी के 16 पद, बालक छात्रावास अधीक्षक, बालिका छात्रावास अधीक्षिका, सहायक ग्रेड-1, सहायक ग्रेड-2 के दो और सहायक ग्रेड-3 के दो पद के साथ चार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद स्वीकृत किए गए हैं।

 

Next Post

सड़क हादसे में चार की मौत, तीन गंभीर

शिवपुरी। जिले में बदरवास थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार सवार सभी लोग सड़क पर फिका गए। एक का शव झाड़ियों में मिला। तीन […]