एनसीएल के जयंत खदान में कर्मी मिला मृत, हार्ट अटैक की जताई गई संभावना

सिंगरौली। एनसीएल की जयंत परियोजना के वेस्ट खदान में एक पीसी ऑपरेटर अपनी मशीन के पास बुधवार को सुबह अचेत अवस्था में मिला। सुरक्षा कर्मियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने कर्मी को मृत घोषित कर दिया।
एनसीएल की जयंत परियोजना में बतौर पीसी ऑपरेटर कार्यरत उमेश नोनिया उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी झारखंड रात्रि पाली में पीसी पर थे। सुबह करीब 5 बजे उनके पीसी 2000 के पास वह अचेत अवस्था में देखे गए।
संभावनाएं जताई जा रही है कि अपना काम खत्म करते ही नीचे उतारकर उन्हें दिल का दौरा पड़ा होगा, जिससे वह वहीं गिर पड़े।
बताया गया कि आधे घंटे तक भी लोग वहां नहीं पहुंचे थे। इसलिए उन्हें समय पर उपचार नहीं मिल सका।
एनसीएल के जनसंपर्क अधिकारी राम विजय सिंह ने बताया कि एनसीएल कर्मी जयंत परियोजना में अकेले रहकर कार्य किया करता था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी।

 

Next Post

कलेक्टर के निर्देशन पर तीन दिवस में खुले में बोर, कुआं एवं बावली को ढकवाने का आदेश हुआ जारी

सीधी। आपने अभी हाल ही में देखा है की रीवा जिले में बोरबेल एक 6 वर्ष का बालक अचानक खुले होने की वजह से गिरा और उसे बचाने के प्रयास में प्रशासन के द्वारा अथक प्रयास जारी रखा गया परंतु वह बालक ने अपनी जिंदगी की जंग हार गया। जिसे […]