कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने की आत्महत्या, कोल्‍ड स्‍टोरेज में मिला शव

इंदौर। जिले के राऊ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राऊ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनोज सुले ने कोल्‍ड स्‍टोरेज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया कि मनोज सुले फोन नहीं उठा रहे थे, जिसके बाद उनके बेटे ने कोल्‍ड स्‍टाेरेज पर आकर देखा तो वे फांसी के फंदे पर लटके थे।
वहीं, पुलिस को इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
गौरतलब हैं कि मनोज सुले के छोटे भाई दिलीप सुले की भी कुछ वर्षो पहले संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी।
राऊ पुलिस के मुताबिक अयोध्या पुरी निवासी मनोज सुले ने अपने पुराने घर नयापुरा (राऊ) में यह कदम उठाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले में जांच की जा रही है।
मनोज सुले पहले वह राऊ के नयापुरा में रहते थे। इसके बाद अयोध्या पुरी चले गए। उनका एक बेटा राजेश कान्हा पार्क में रहता है।
मनोज सुले का एक कोल्ड स्टोरेज, एक तोला कांटा और खेती की जमीन है। कुछ समय पहले कान्हा पार्क के पास ही उन्होंने कॉलोनी भी काटी थी।
बताया जाता है कि बेटा 10 साल से अलग रह रहा था। हालांकि पुलिस के हाथ अभी सुसाइड नोट नहीं लगा है।

 

Next Post

अवैध हथियारों के सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 37 अवैध फायर आर्म्स व एक बाइक पुलिस ने किया जब्त

खंडवा। पड़ोसी जिले खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर के बाद अब खंडवा भी धीरे धीरे अवैध हथियारों का गढ़ बन रहा है। हथियार भले ही दूसरे जिलों में बन रहे हो लेकिन खंडवा में सप्लायरों की संख्या बढ़ रही है। खंडवा के सप्लायर दूसरे जिलों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लगे […]