उद्घाटन के बाद पहली बार जबलपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, सांसद ने किया स्वागत

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को जबलपुर के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखायी।
रवाना होने से पहले वहां मौजूद लोगों ने नारे लगाये। वहीं ट्रेन में सवार लोगों का उत्‍साह देखते ही बना।
रानी कमलापति से चली ट्रेन इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया होते हुए गाडरवारा एवं नरसिंहपुर पहुंची और कुछ देर रुकने के बाद जबलपुर के लिए रवाना हो गई।
यह ट्रेन शाम 4 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां जबलपुर में सांसद राकेश सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
वंदे भारत एक्सप्रेस में स्कूल के बच्चे भी थे जो वंदे भारत ट्रेन को देखने प्लेटफार्म पहुंचे।
शाम लगभग 4:00 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची, उसके स्वागत के लिये फूलों की वर्षा होने लगी। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाये और बच्चे वंदे भारत ट्रेन के सामने खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे।
इस दौरान सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा रेलवे यूनियन के कार्यकर्ताओं वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि आज पांच वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया गया, जिसमें दो ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन एवं तीन ट्रेनों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखायी।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच लगाए गये हैं।
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही पहुंची वहां विद्यार्थियों और स्थानीय लोगो उसमें चढ़कर उसकी एक झलक अंदर से पाना चाह रहे थे। नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में भीड़ को संभालने बड़ी संख्या में जीआरपी और आरपीएफ का बल तैनात रहा।
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत में सवार हुए रेलवे चिकित्सक डॉ. आरआर कुर्रे ने यात्रियों से यात्रा का अनुभव पूछा। इसके साथ ही अनुभव पूछते हुए रेलवे चिकित्सक ने उनकी जांच भी की। एनसीसी विद्यार्थी इस दौरान खुश नजर आये।

 

Next Post

हनुमा बिहारी एवं कुलवंत खेजरोलिया मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के लिये खेलेंगे

इंदौर। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) घरेलू क्रिकेट में सफलता के लिये दूसरे राज्यों से खिलाड़ी बुलाने जा रहा है। आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज हनुमा बिहारी और दिल्ली के बाये हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया अगले सत्र में मप्र से खेल सकते हैं। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) की […]