रामलला मंदिर में चलाया गया सफाई अभियान

जबलपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिरों में सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को पश्चिम क्षेत्र के विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने नर्मदा के तट गौरी घाट स्थित श्री रामलला मंदिर में सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान मंदिर में झाड़ू लगाई गई और फिर उसे धोया गया।
इस मौके पर राकेश सिंह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लोगों की भावनाएं आस्था और श्रद्धा को जोड़ने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। यह प्राण प्रतिष्ठा तक अनवर जारी रहेगा, प्रतिदिन किसी न किसी मंदिर में सफाई अभियान चलाया जाएगा।

 

Next Post

इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के नवीन प्रदेश अध्यक्ष बनें एड. पन्नालाल त्रिपाठी

जबलपुर। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी की राज्य स्तरीय बैठक पार्टी के पुर्नगठन सदस्यता अभियान आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के संबंध में विचार विमर्श एवं राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को मनोनीत करने के संबंध में विचार आदि विषयों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. पुरूषोत्तम तिवारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न […]