जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ हो सकता है विधानसभा का मानसून सत्र, पेश होगा मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट

DR. SUMIT SENDRAM

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ हो सकता है।
संसदीय कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अनुमति लेने प्रस्ताव भेजा है। इसके बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अनुमोदन से विधानसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी।
इस सत्र में मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट, आर्थिक सर्वेक्षण और विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे।
वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लेखानुदान के माध्यम से जुलाई, 2024 तक के व्यय के लिए विभागों को एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। 31 जुलाई के बाद व्यय के लिए इसके पूर्व बजट विधानसभा से पारित कराकर राज्यपाल के अनुमोदन से अधिसूचित होना आवश्यक है। इसके लिए विधानसभा का सत्र अब जुलाई में ही बुलाना पड़ेगा क्योंकि विधायकों को प्रश्न पूछने के लिए कम से कम 25 दिन का समय देना होता है।
वित्त विभाग ने बजट की तैयारी भी प्रारंभ कर दी है। 10 जून तक वित्त मंत्री के बजट भाषण के लिए सभी विभागों से प्रमुख उपलब्धियां मांगी गई हैं। वहीं, विभागवार बजट प्रस्तावों पर उप सचिव स्तरीय बैठकें चल रही हैं, जो पांच जून तक चलेंगी। इसके बाद सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तरीय बैठक होंगी। यदि आवश्यक हुआ तो वित्त मंत्री द्वारा विभागीय मंत्रियों के साथ भी बैठक की जा सकती है। बजट प्रस्तावों का अंतिम रूप मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा।

 

Next Post

सोन नदी जोगदह पुल के बीचों बीच दो मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत

सीधी। जिले के अमिलिया बहरी मुख्य मार्ग के सोन नदी जोगदह में सुबह 9.25 सोन नदी पुल के बीचों बीच आपस में दो मोटरसाइकिल भिड़ंत हो गई। हालांकि बाइक सवार बाल बाल बच गए। मौके पर मीडिया टीम पहुंच कर जानकारी ली तो कावासाकी मोटरसाइकिल नंबर एमपी 53 बी 3252 […]