शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने युवक को पीटा, तो ग्रामीणों ने फोड़ डाली दुकान

DR. SUMIT SENDRAM

कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत हिरवारा गांव में शनिवार की रात को शराब दुकान के कर्मचारियों ने गांव के एक युवक के साथ मारपीट की। गुस्साए लोग और महिलाएं रविवार की सुबह शराब दुकान पहुंची और हंगामा करते हुए शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर दी।
ग्रामीणों ने इसके साथ ही दुकान हटाने व कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद लोग माने।
जानकारी के अनुसार हिरवारा निवासी गोविंद पिता राजकुमार चक्रवर्ती शनिवार की रात को गांव की शराब दुकान गया था। जहां पर दुकान के कर्मचारियों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
रात को मामले को शांत करा दिया गया था। रविवार की सुबह गांव की महिलाएं और ग्रामीण शराब दुकान पहुंचे। महिलाओं ने लाठी लेकर दुकान में तोड़फोड़ की और सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मामले की जानकारी लगते ही एनकेजे पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से चर्चा की। साथ ही मामले में विवाद करने की जगह थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। जिसके बाद ग्रामीण माने और शिकायत दर्ज कराने रवाना हुए। दूसरी ओर आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Next Post

प्रदेश का पहला हेल्थ एटीएम इंदौर में प्रारम्भ, निशुल्क में होंगे 60 तरह के मेडिकल जांचे

इंदौर। स्वच्छता के साथ ही अब इंदौर शहर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रहा है। इंदौर में प्रदेश का पहला हेल्थ एटीएम प्रारम्भ हो गया है, जिसमें मरीजों को 60 तरह की जांचें निशुल्क करवाने की सुविधा मिल रही है। खास बात यह है इसमें होने वाली […]