मंडला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में जबलपुर संभाग के कमिश्नर अभय वर्मा, कलेक्टर मंडला एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सोमेश मिश्रा ने अपराजिता अभियान की शुरुआत की।
अपराजिता अभियान की थीम “सक्षम बेटी सक्षम मंडला” है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया एवं विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य आरएस उलाड़ी ने अतिथियों को पौधे देकर उनका सम्मान किया ।
विद्यालय की ओर से सूर्य प्रकाश नंदा एवं मंजू कुमारी ने आत्मरक्षा की तकनीक का प्रदर्शन किया, जिसकी सराहना कमिश्नर अभय वर्मा ने अपने उद्बोधन में भी किया।
कार्यक्रम में शासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वही, कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार चौरसिया ने किया।