भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को चार दिवसीय छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाये अपने पति की लंबी उम्र के लिए अपने जीवन को कष्ट में डालकर भगवन से कामना करती हैं और भगवान उनकी कामना भी पूरी करते हैं, यही हमारी अद्भुत संस्कृति है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर लिखा छठी मैया आप सभी के जीवन में आरोग्य, सुख- समृद्धि एवं प्रगति प्रदान करें, यही कामना करता हूं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, छठ मैया के पावन पर्व के अवसर पर, मेरी अपनी ओर से सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। खास कर से उन बहनों को जो अपने सुहाग की लंबी उम्र और परिवार में सुख, समृद्धि और आनंद के लिए कठिन साधना करती हैं।
उन्होंने कहा यह त्यौहार चार दिन तक चलता है, जिसमें महिलाऐं विशेष रूप से सूर्य नारायण की पूजा करती हैं और उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करती हैं। चार दिन तक इस त्योहार में डूबती हैं, भगवान सूर्यनारायण को अर्घ्य अर्पण करने के बाद पानी ग्रहण करती हैं। बहनें अपने जीवन को कष्ट में डालकर अपने पति सुहाग की लंबी आयु के लिए कठिन साधना करती हैं, लेकिन इसमें भी सुख छिपा है, भगवान का आशीर्वाद है।
पूरे प्रदेश में इस त्यौहार का माहौल बना हुआ है और हम इसे सही तरीके से मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर तालाब, नदी और अन्य पूजा स्थलों पर उचित व्यवस्था की जाए, जहां छठ पूजा होती है। इसके अलावा, जहां भी पूजा की जा रही है, वहां पर भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। मैं फिर से इस पवित्र पर्व के मौके पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।