विजयपुर उपचुनाव ने जीते कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा, केबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को करना पड़ा हार का सामना, भाजपा ने किया री-काउंटिंग की मांग

DR. SUMIT SENDRAM

श्योपुर। जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट की गिनती पॉलिटेक्निक कॉलेज में पूरी हो चुकी है। इसमें प्रदेश सरकार में वन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत चुनाव को पराजय का सामना करना पड़ा। वही, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है।
इधर, भाजपा ने दोबारा काउंटिंग की मांग की है। इसके लिए निर्वाचन अधिकारियों को आवेदन भी दिया है।
बता दे कि पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस को 178 वोटों की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरे से 15वें राउंड तक लगातार भाजपा आगे रही। आठवें राउंड तक तो भाजपा की लीड 8661 वोटों की हो गई थी। नौवें राउंड में ये लीड कुछ घटी। रुझान में बड़ा उलटफेर 15वें राउंड के बाद देखने को मिला, जब कांग्रेस को 3547 वोटों की बढ़त मिली, जिससे भाजपा की ओवरऑल लीड घटकर 1496 रह गई। 16वें राउंड में कांग्रेस 1842 वोटों से आगे हो निकल गई। 17वें राउंड में ये लीड बढ़कर 4747 हो गई।
गौरतलब है कि विजयपुर में रामनिवास रावत के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव हुआ। इस्तीफे के बाद रावत भाजपा में शामिल हुए और मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए।
बता दे कि विजयपुर में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस दौरान यहां चार गांव में हिंसा भी हुई थी। इस उपचुनाव में 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे।
गौरतलब है कि जब लोकसभा चुनाव के दौरान रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। उसी दौरान मुकेश मल्होत्रा ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा छोड़ कर कांग्रेस ज्वांइन की थी। मुकेश पिछले चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 44 हजार वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे। लेकिन इस बार कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया और वे जीत गए। मुकेश सहरिया समुदाय से आतें हैं, जिनकी संख्या विजयपुर में अधिक है।

 

Next Post

छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने गई युवती को पुलिसकर्मियों ने थाने से भगाया, पीड़ित युवती परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की लगाई गुहार

मंडला। जिले में छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई महिला को पुलिस द्वारा थाने से भगाने का मामला सामने आया है, जिसके चलते पीड़ित युवती ने अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक एक बीस वर्षीय युवती स्वयं के साथ […]