गेहूं लदे ट्रक ने युवक को कुचला, शव के हुए चार टुकड़े, शव को पॉलीथिन मे भरकर भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

DR. SUMIT SENDRAM

ग्वालियर। शहर मे बारात से लाइट लेकर लौट रहे शख्स को ट्रक ने कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि शव के चार टुकड़े हो गए। पुलिस को पॉलीथिन में रखकर शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा। हादसा शनिवार रात 12 बजे इंदरगंज में हुआ।
इंदरगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मुल्ला जी (50) के रूप में हुई है। वह राजेंद्र बैंड में काम कर रहा था। शनिवार रात वह विक्की फैक्ट्री स्थित एक बारात के लिए पहुंचा था। आरोपी ट्रक ड्राइवर जीतेंद्र दोहरे को पकड़ लिया है। वह गेहूं से भरा ट्रक दिल्ली से दतिया ले जा रहा था। रास्ते में कुछ और सामान भरने के लिए वह इंदरगंज आया था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
मुल्ला जी के साथ चल रहे अमन प्रजापति ने बताया कि बारात खत्म होने के बाद रात करीब 9.30 बजे विक्की फैक्ट्री से पैदल ही लाइट लेकर आ रहे थे। ढाई घंटे में वे इंदरगंज तक पहुंचे थे। छप्पर वाला पुल स्थित गोदाम पर पहुंचते, उससे पहले ही यह हादसा हो गया।

 

Next Post

साहिल समुंद्रे बने युवा सुदर्शन समाज के नगर महामंत्री

जबलपुर। साहिल समुंद्रे को युवा सुदर्शन समाज के नगर महामंत्री मनोनीत किया गया है। युवा सुदर्शन समाज के नगर महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद साहिल समुंद्रे ने कहा कि मैं इस दायित्व से बड़ा ही प्रसन्न हूँ। मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूँ कि मुझे […]