आदमखोर बाघिन के आतंक से क्षेत्र में दहशत, तीर, भाला एवं धनुष के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन

DR. SUMIT SENDRAM

सीधी। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुसमी क्षेत्र में इन दिनों एक आदमखोर बाघिन का आतंक से क्षेत्रीय लोग दहशत में है।
बीते दिनों बाघिन ने एक व्यक्ति को मौत के घाट भी उतार दिया था।
घटना के बाद ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया और हाथों में तीर, भाला एवं धनुष को लेकर जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा था और बाघिन को हटाने की मांग की थी।
इसके बाद विधायक, एसडीएम और रेंजर मृतक परिवार से मिलने पहुंचे और और पीड़ित परिवार को सांत्वना राशि दी।
मृतक के मौत के बाद उसकी पत्नी परवेशिया सिंह को विधायक ने स्वयं खर्च से 5000 एवं रेंजर ने भी स्वयं के खर्चे से 5000 दिया। इसके अलावा 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया गया है।
मृतक की पत्नी परवेसिया सिंह और पुत्र कालीचरन सिंह को अनाज एवं आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
केवल बाघिन को हटाने के निर्णय सुनाते हुए ग्रामीणों की राजस्व समस्याओं पर विधायक राजस्व शिविर का आयोजन करवाने की बात कही है।
वही, शिकायत के बाद जहां पर हल्का पटवारी को हटाने के लिए भी कहा है। मझिगमा एवं रूदा गांव मे खसरा बांटने का भी आदेश दिया गया है।
धौहनी के विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि आदमखोर बाघिन को हटाया जाएगा। इसके लिए रेंजर के साथ मिलकर हमने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजा है और जल्द से जल्द उस आदमखोर बाघिन को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

 

Next Post

सर्जन ने सफललता पूर्वक ऑपरेशन कर पीड़ित के पेट से लौकी निकाला बाहर, खजुराहो में अजीबोगरीब मामला

छतरपुर। खजुराहो में चिकित्सकों ने एक व्यक्ति के पेट से ऑपरेशन कर डेढ़ फीट लंबी लौकी निकाली है। व्यक्ति को पेट दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने जब उसकी एक्सरे जांच की, तो हैरान रह गए। एक्सरे में पीड़ित के […]