सीधी। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुसमी क्षेत्र में इन दिनों एक आदमखोर बाघिन का आतंक से क्षेत्रीय लोग दहशत में है।
बीते दिनों बाघिन ने एक व्यक्ति को मौत के घाट भी उतार दिया था।
घटना के बाद ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया और हाथों में तीर, भाला एवं धनुष को लेकर जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा था और बाघिन को हटाने की मांग की थी।
इसके बाद विधायक, एसडीएम और रेंजर मृतक परिवार से मिलने पहुंचे और और पीड़ित परिवार को सांत्वना राशि दी।
मृतक के मौत के बाद उसकी पत्नी परवेशिया सिंह को विधायक ने स्वयं खर्च से 5000 एवं रेंजर ने भी स्वयं के खर्चे से 5000 दिया। इसके अलावा 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया गया है।
मृतक की पत्नी परवेसिया सिंह और पुत्र कालीचरन सिंह को अनाज एवं आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
केवल बाघिन को हटाने के निर्णय सुनाते हुए ग्रामीणों की राजस्व समस्याओं पर विधायक राजस्व शिविर का आयोजन करवाने की बात कही है।
वही, शिकायत के बाद जहां पर हल्का पटवारी को हटाने के लिए भी कहा है। मझिगमा एवं रूदा गांव मे खसरा बांटने का भी आदेश दिया गया है।
धौहनी के विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि आदमखोर बाघिन को हटाया जाएगा। इसके लिए रेंजर के साथ मिलकर हमने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजा है और जल्द से जल्द उस आदमखोर बाघिन को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।