नर्मदा तट पर बरमान मेले का हुआ उद्घाटन, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मां नर्मदा का विधि विधान से पूजन कर मेले का किया उद्घाटन

नरसिंहपुर। प्राचीन काल से माता नर्मदा के तट बरमान घाट में मेला लगता आ रहा है।
यह मेला मकर संक्रांति से प्रारम्भ होकर लगभग एक माह तक आयोजित होता है।
मां नर्मदा में श्रद्धा की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में आते हैं।
बता दे कि नर्मदा तट के बरमान घाट में प्रत्येक अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिनों यहां श्रद्धालु स्नानों के लिए आते हैं।
मकर संक्रांति के अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मां नर्मदा का विधि विधान से पूजन एवं आरती कर मेले का उद्घाटन किया।
इस दौरान नर्मदापुरम सांसद चौधरी दर्शन सिंह पटेल सहित पूर्व लोकसभा सांसद कैलाश सोनी, विधायक (तेंदूखेड़ा) मुलायम सिंह पटेल, विधायक (गोटेगांव) महेंद्र नागेश, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी. अभिलाष मिश्रा, पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल, कलेक्टर शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका एवं ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम शांति की दीदी शामिल रही।
वही, नशा मुक्ति पर सभी ने अपने-अपने विचार रखें।

 

Next Post

डाॅ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान, सहन नहीं करेगा भारत महान - इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी

जबलपुर। बाबा साहेब डाॅ. भीमराव रामजी अंबेडकर एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व, एक प्रखर व्यक्तित्व, ज्ञान के प्रतीक और भारत के महान सुपुत्र थे। वे एक सार्वजनिक बौद्धिक, सामाजिक क्रांतिकारी और विशाल क्षमता संपन्न विचारक थे। उनके लेखन और भाषणों में सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों का व्यावहारिक विश्लेषण और अंतःविषय दृष्टिकोण स्पष्ट […]