जबलपुर जनपद पंचायत अनारक्षित महिला पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण संपन्न

जबलपुर, 25 मई| जिले में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है| जिला पंचायत के 17 वार्ड और जनपद अध्यक्ष, सरपंच के पदों के लिए आरक्षण किया गया| जिला पंचायत के कुल 17 पदों में से अनुसूचित जाति जनजाति के लिए वार्ड नंबर 12 महिला और वार्ड नंबर 17 पुरुष के लिए आरक्षित किया गया है जबकि अनुसूचित जाति के लिए 5 वार्ड आरक्षित किए गए हैं जिनमें से वार्ड नंबर 1,2, और 8 महिला जबकि वार्ड नंबर 7 और 11 पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित होंगे| ओबीसी के लिए वार्ड नंबर 6 महिला के लिए सुरक्षित किया गया है| जिला पंचायत के 9 वार्ड अनारक्षित रहेंगे वार्ड नंबर 3,13, 14, 15 महिला जबकि वार्ड नंबर 4,5, 9,10 और 16 पुरुष वर्ग के लिए अनारक्षित रहेंगे| इसी तरह शहपुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला, पाटन अनुसूचित जनजाति महिला, कुंडम अनुसूचित जनजाति, सिहोरा अनारक्षित, मझौली अनारक्षित महिला, और पनागर जनपद पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित रहेगा| जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया 31 मई को भोपाल में तय की जाएगी|

Next Post

डिंडोरी नगर पंचायत चुनाव के लिये वार्डो का आरक्षण हुआ आरक्षण

डिण्डोरी, |( डॉ. सुमित सेंद्राम की रिपोर्ट) नगर पंचायत डिंडोरी के 10 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न की गई।आरक्षण निर्धारण के उपरांत वार्ड क्षेत्र क्रमांक एक अजजा महिला, वार्ड क्षेत्र क्रमांक दो अजा महिला, वार्ड क्षेत्र क्रमांक तीन अजजा मुक्त, वार्ड क्षेत्र क्रमांक चार अनारक्षित महिला, वार्ड क्षेत्र क्रमांक […]