सीएनआई से सीज जमीन की नीलामी प्रक्रिया शुरू

जबलपुर में राजस्व विभाग नाम पर दर्ज हो चुकी साइनोड ऑफ चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया की जमीन में से 4303 वर्ग मीटर जमीन की नीलामी जल्द होगी। प्रशासन ने मिशन कंपाउंड स्थित इस जमीन की नीलामी के लिए बेस प्राइज साढ़े 27 करोड़ रुपए तय किया है। लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने नीलामी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पूर्व बिशप पीसी सिंह से जुड़ी संस्था की एक लाख 70 हजार 328 वर्गफीट जमीन का शासन ने लीज निरस्त कर अपने नाम दर्ज किया था। इसमें से दो हिस्सों को पहले चरण में नीलाम किया जाना तय हुआ है। नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग शासन विकास कार्यों में करेगा। जिला प्रशासन ने यह प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजा था। जहां से शासन की स्वीकृति मिलने के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है।
इस जमीन की वस्तुस्थिति देखते हुए प्रशासन ने जमीन को व्यावसायिक उपयोग के लिए लीज पर देने का निर्णय लिया है। नीलामी के लिए बोलीकर्ताओं से बिड बुलाई गई हैं। जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा जमीन का आवंटन उसे कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि शासन को इस जमीन से काफी बड़ी राशि मिल जाएगी। नीलामी में शामिल होने बड़ी-बड़ी संस्थाएं तैयारी कर रही हैं। वहीं लोगों ने इसका विरोध किया है |

 

Next Post

1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद

रांझी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है आरोपी को उस वक्त पकड़ा गया जब वह सुबह पर रेलवे फाटक के पास गांजा बेचने की फिराक में खड़ा था आरोपी का नाम साहिल बेन बताया जा रहा है जोकि […]