जबलपुर। विधानसभा चुनाव के बाद से ही जद्दोजहद कर रही कांग्रेस को बुधवार को एक और तगड़ा झटका लग गया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भोपाल में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भोपाल में अन्नू को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता औपचारिक रूप से ग्रहण कराई।
कयास लग रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महापौर जगत बहादुर अन्नू ने यह फैसला लिया और माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें प्रत्याशी भी बना सकती है।
गौरतलब हैं कि जगत बहादुर सिंह अन्नू महापौर होने के साथ- साथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी थे। उनके इस कदम से कांग्रेस में सन्नाटा पसरा हुआ है।