जबलपुर। आगामी 16 फरवरी को नर्मदा जन्मोत्सव के मौके पर ग्वारीघाट में होने वाले आयोजनों के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन तय कर दी है।
यातायात व्यवस्था में जहां बदलाव किया गया है, वही नर्मदा तट पर भंडारो पर भी रोक लगा दी गई है। इसके लिए गौरी घाट के पुराने रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़ी जगह पर व्यवस्था की गई है।
साथ ही तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर और डीजे को भी एक निश्चित आवाज में बजाने के निर्देश जारी किए गए हैं। नर्मदा के तट पर होने वाली आतिशबाजी भी इस बार नहीं होगी।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि भ्रमण के दौरान जिन जिन चीजों पर ध्यान दिलाया गया था वे सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।


