गौरीघाट में नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रमों की गाइडलाइन जारी, नर्मदा तट पर नहीं होगी आतिशबाजी

जबलपुर। आगामी 16 फरवरी को नर्मदा जन्मोत्सव के मौके पर ग्वारीघाट में होने वाले आयोजनों के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन तय कर दी है।
यातायात व्यवस्था में जहां बदलाव किया गया है, वही नर्मदा तट पर भंडारो पर भी रोक लगा दी गई है। इसके लिए गौरी घाट के पुराने रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़ी जगह पर व्यवस्था की गई है।
साथ ही तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर और डीजे को भी एक निश्चित आवाज में बजाने के निर्देश जारी किए गए हैं। नर्मदा के तट पर होने वाली आतिशबाजी भी इस बार नहीं होगी।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि भ्रमण के दौरान जिन जिन चीजों पर ध्यान दिलाया गया था वे सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।

 

Next Post

हिंदूवादी संगठनों ने किया वेलेंटाइन डे का विरोध, पार्कों के अंदर रहा पुलिस का पहरा

जबलपुर। शहर में हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे का विरोध किया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के कई पार्को में जाकर तालाबंदी की। साथ ही अलग-अलग स्थानों पर प्रेमी युगल को पश्चिमी सभ्यता का हवाला देते हुए समझाइश दी। हिन्दू सेवा परिषद […]