सागर। शहर की सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा एक्सीडेंट के मामले में जिस वाहन से दुर्घटना हुई, उसकी जगह पर दूसरा वाहन जब्त कराने का कारनामा उजागर हुआ है।
मामला सामने आते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दे कि 6 फरवरी 2024 की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डीजे बंधे बगैर नंबर के कमांडर वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी थी। घटना में बाइक 17 वर्षीय शंकर आदिवासी की मृत्यु हो गई थी। इस घटनाक्रम के संबंध में थाना सिविल लाइन में धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
घटना में शामिल बगैर नंबर की गाड़ी को बरामद कर थाने लाया गया। लेकिन बाद में घटना घटित करने वाले वास्तविक वाहन के स्थान पर अन्य पीले रंग के वाहन को जब्त कर सुपुर्दनामा की कार्रवाई की गई।
मामले की जानकारी सूत्रों से पुलिस अधीक्षक को लगी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करते हुए एक्शन लिया।
जारी निलंबन आदेश में इस प्रकरण के घटनाक्रम में वास्तविक वाहन के स्थान पर अन्य वाहन की जब्ती व सुपुर्दगी कराने में प्रथम दृष्टया कदारण परिलक्षित होने के परिणाम स्वरूप कार्यवाहक निरीक्षक अजय प्रताप सिंह थाना प्रभारी सिविल लाइन, उपनिरीक्षक केएस ठाकुर, सहा. उपनिरीक्षक रेखा सिंह, आरक्षक लखन यादव और प्रिंस जोशी थाना सिविल लाइन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इन सभी को रक्षित केंद्र संबद्ध किया गया है।
निलंबित पुलिसकर्मियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। वे रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना व परेड में उपस्थित होंगे।


