ड्रेनेज़ घोटाले में फरार ठेकेदारों पर पांच हजार का इनाम, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

इंदौर। ड्रेनेज घोटाले में गिरफ्तार चार आरोपियों को पुलिस ने रविवार दोपहर कोर्ट पेशकर जेल भेज दिया। तीन आरोपी अभी भी पुलिस रिमांड पर है। वही, दो आरोपी अभी भी फरार है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार थानों की टीम गठित की गई है।
डीसीपी जोन-3 पंकज पाण्डेय के मुताबिक आरोपी मो. साजीद, रेणु वढ़ेरा, उदयसिंह भदौरिया, चेतनसिंह भदौरिया का रिमांड समाप्त हो चुका है।
चारों आरोपियों को दोपहर को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया। तीन आरोपी राहुल बढ़ेरा, राजकुमार सालवी और मोहम्मद जाकिर अभी भी रिमांड पर है।
आरोपियों से नगर निगम से मिली फाइलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उधर दो आरोपी मौसम व्यास और इमरान खान की तलाश जारी है। अभय राठौर पूर्व से ही फरार चल रहा है।
तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पलासिया, हीरानगर, बाणगंगा और एमजी रोड़ थाने के पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई है।

 

Next Post

डॉलर की कमजोरी से सोना-चांदी में बढ़ोतरी , हाजिर में 200 रुपये की बढ़त

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों को अब कमजोर हो रहे डॉलर से सहारा मिल रहा है। अमेरिकी डॉलर में नरमी देखी जा रही है, क्योंकि रोजगार के आंकड़े अपेक्षा से कमजोर रहे हैं। डॉलर इंडेक्स तीन सप्ताह के निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि कीमती धातुओं की बढ़त […]