सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटिया के गांव के एक 16 वर्षीय किशोरी को पड़ोस के एक युवक जबरन इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर ले गया। वही इसके पूर्व आरोपी ने दुराचार किया था।
घटना एक सप्ताह के पूर्व की है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कोटिया निवासी राजेश कुमार साकेत ने पिता बसंतराम सकेत ने दुराचार किया और जबरन जबलपुर इन्टरसिटी ट्रेन से रवाना हो गया। जबलपुर में किशोरी के चचेरे भाई ने देख लिया और आरोपी भागने लगा।
जहां उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया।
पीड़िता के रिपोर्ट पर अरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के साथ-साथ पास्कों एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।