पड़ोसी युवक पर अपहरण एवं दुराचार का मामला दर्ज

सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटिया के गांव के एक 16 वर्षीय किशोरी को पड़ोस के एक युवक जबरन इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर ले गया। वही इसके पूर्व आरोपी ने दुराचार किया था।
घटना एक सप्ताह के पूर्व की है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कोटिया निवासी राजेश कुमार साकेत ने पिता बसंतराम सकेत ने दुराचार किया और जबरन जबलपुर इन्टरसिटी ट्रेन से रवाना हो गया। जबलपुर में किशोरी के चचेरे भाई ने देख लिया और आरोपी भागने लगा।
जहां उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया।
पीड़िता के रिपोर्ट पर अरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के साथ-साथ पास्कों एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

 

Next Post

ये कैसा जल अभाव ग्रस्त जिला, प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा बोरिंग का कारोबार

सीधी। जिले में गिरते जलस्तर को ध्यान में रखकर कलेक्टर ने जिले को जलअभाव ग्रस्त घोषित कर दिया था। साथ ही बोरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। इस रोक के चलते जिले में बोरिंग का काम तो बंद नहीं हुआ लेकिन बोरिंग के रेट जरूर बढ़ गए हैं। […]