प्रज्ञा ठाकुर के गंभीर आरोप के बाद अकासा एयरलाइंस ने माफी मांगकर कहा कि मामले की कराई जाएगी जाँच

भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा अकासा एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर और उनके साथियों पर दिल्‍ली में उन्हें हानि पहुंचाने का प्रयास करने का आरोप लगाए जाने के बाद एयरलाइंस ने प्रज्ञा ठाकुर से माफी मांगी है। साथ ही मामले की जांच करने की बात कही है।
इसको लेकर अकासा एयरलाइंस की ओर से आधिकारिक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है।
अकासा एयरलाइंस ने कहा कि हमें माननीय संसद सदस्य सुश्री प्रज्ञा ठाकुर के डी-बोर्डिंग अनुभव पर खेद है। 15 फरवरी 2024 को हमारी उड़ान क्युपी1120 में हुई किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। हम घटना की विस्तार से जांच करेंगे, हम इसे सीखने और जारी रखने के अवसर के रूप में लेंगे एवं हमारी सेवाओं में सुधार करेंगे।

 

Next Post

लगभग 1400 रामभक्तों को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन भोपाल से अयोध्या रवाना

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं विश्व हिंदु परिषद के करीब 1400 कार्यकर्ताओं का जत्था शुक्रवार शाम स्पेशल ट्रेन के जरिए अयोध्या के लिए रवाना हुआ। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 06 से आरएसएस के प्रांत संघ चालक अशोक पांडे ने भगवा ध्वज दिखाकर इस आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना […]