भूतो का डर दिखाकर घर खरीदवाया, ठगी की ऐसी वारदातो को अंजाम देने वाला आरोपी है महज 10वीं पास

जबलपुर। भूत, पिशाच एवं मौत का डर दिखाकर लोगाें ने पैसे ऐठने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।
आरोपी अरूण और वरूण ने सचिन उपाध्याय के साथ मिलकर गेम प्लान बनाया। बातव परिवार से भूतों के रहने के लिए 45 लाख का घर खरीदवाया और उसमें खुद रहने लगे। महंगी एसयूवी भी ली। फर्जी कम्पनी बनाकर उनके बेटे को उसमें पार्टनर बनाया।
आरोपी ने पूजा पाठ के नाम पर जमीन खरीदवाई, तो किसी से नकद रकम ऐंठी। ऐसी ही दो वारदातों को अंजाम देने वाले 10वीं पास अम्बेडकर कॉलोनी शांति नगर दमोहनाका निवासी अरूण प्रकाश दुबे को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उस पर पांच हजार रुपये का इनाम था। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी अरूण पर गोराबाजार थाने में भी प्रकरण दर्ज है। मामले में गोराबाजार पुलिस भी उसकी पुलिस रिमांड लेगी। इसके पूर्व अरूण का साथी सचिन गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपियों पर गोराबाजार, कैंट और गोहलपुर में ठगी के मामले दर्ज है।
अरूण और उसके साथी पूजा पाठ के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठते थे। इस पूरे गिरोह का मास्टर माइंड अरूण ही है।
बता दे कि अरूण प्रकाश दुबे और सचिन उपाध्याय ने सिकंदर कनौजिया को भी गृह दोष, मृत्युदोष का भय दिखाया। बताया कि उसके घर में गृहदोष, वास्तुदोष, मृत्युदोष, पितृदोष है। पूजा पाठ के नाम पर उससे दोनों ने धीरे-धीरे 11 लाख 70 हजार रुपये ऐंठ लिए। जब सिकंदर को उसके फर्जीवाड़े का पता चला, तो मामले की शिकायत केन्ट पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने 23 जून को सचिन और अरूण पर प्रकरण दर्ज किया था।
अरूण ने भाई वरूण और साथी सचिन के साथ मिलकर रेलवे के रिटायर्ड अफसर अनंततारा निवासी गुलाबचंद बातव और उनकी पत्नी शकुंलता को अपने जाल में फंसया। बताया कि उनकी जमीन पर 14 प्रेतों ने कब्जा कर लिया है। वे तब ही जमीन छोड़ेगें, जब उन्हें कहीं और घर मिलेगा। पूजा पाठ नहीं की गई, तो उनके छोटे बेटे की मौत हो सकती है।
अरूण और वरूण ने सचिन उपाध्याय के साथ मिलकर गेम प्लान बनाया। बातव परिवार से भूतों के रहने के लिए 45 लाख का घर खरीदवाया और उसमें खुद रहने लगे। महंगी एसयूवी भी ली। फर्जी कम्पनी बनाकर उनके बेटे को उसमें पार्टनर बनाया।
आरोपियों ने बातव परिवार को चेक और नकद समेत कुल एक करोड़ का चूना लगाया।
मामले में गोराबाजार पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। मामले में सचिन को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

Next Post

भाभी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

बुरहानपुर। शहर के शिकारपुरा में एक महिला ने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या से पहले महिला ने पति को रास्ते में शराब पिलाया था। हत्या के बाद महिला ने खुद फोन कर पुलिस को बुलाया और अपने साथ लूट-अपहरण की घटना बताकर गुमराह किया। पुलिस […]