जबलपुर। नगर निगम में 116 पदों पर दिव्यांगों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी। वही, बहुत जल्द एक ही स्थान पर विभिन्न तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। इंदौर की तर्ज पर भंवरताल पार्क स्थित कल्चलर स्ट्रीट में 56 भोग मार्केट का निर्माण कराया जाएगा।
महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने उक्त कार्यों की समीक्षा की और अधिकरियों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।
महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” और निगमाध्यक्ष रिकुंज विज ने नगर निगम के स्वास्थ्य, जल, स्थापना, कालोनी सेल, भवन शाखा, बाजार एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यो की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को और बेहतर कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान महापौर कहा कि भंवरताल कल्चरल स्ट्रीट में इंदौर की तर्ज पर 56 भोग मार्केट का निर्माण भी बहुत तेजी से कराया जाएगा।
बैठक में दिव्यांग भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने, डेली नीडस् की 500 दुकानें खोले जाने की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बता दे कि 56 भोग मार्केट का नगर निगम के बजट में प्रस्तावित है।
महापौर एवं निगमाध्यक्ष ने गणेशोत्सव के दौरान प्रतिमा विसर्जन के बाद कुंड, तालाबों की सफाई के अलावा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्थाओं में भी गति लाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जबलपुर शहर को स्वच्छता की रैंकिंग में बहुत अधिक सुधार लाना है, इसके लिए आप सभी लोग स्वच्छता अभियान को चैलेन्ज के रूप में लेकर काम करें।
बैठक के दौरान अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री जीएस मरावी, उपायुक्त संभव अयाची, अंकिता जैन, सहायक आयुक्त रचयिता अवस्थी, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, कॉलोनी सेल प्रभारी सत्येन्द्र दुबे, मनीष तड़से, बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।


