पुलिस के खिलाफ आने वाली शिकायत का चार हफ्ते में हो निराकरण, चार हफ्ते में प्रदेश के सभी थानों में सीसीटीवी लगाने के लिए कोर्ट ने दिए आदेश

इंदौर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने बड़ा आदेश जारी कर प्रदेश के सभी थानों में चार हफ्ते में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया है।
थानों में इनकी रिकॉर्डिंग कम से कम एक महीने तक सहेजकर रखी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस के खिलाफ शिकायत आने पर उसका चार हफ्ते में निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाए।
हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को भी कहा कि वो पांच हफ्ते में यह बताए कि आदेश के पालन में क्या किया गया।

 

Next Post

डिंडौरी की छह लड़कियों को अमरपुर पुलिस ने एनजीओ की मदद से छुड़वाया, दिल्ली में घरों पर करतीं थी काम

डिंडोरी। जिले की अमरपुर चौकी पुलिस छह नाबालिग बालिकाओं को एनजीओ की मदद दिल्ली से वापस डिंडौरी लेकर आई। पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अति. पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि पुलिस को नौ सितंबर को नाबालिग बालिकाओं के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। […]