इंदौर। शहर में बुजुर्गों के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा पहली बार सीनियर सिटीजन कांप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है।
नए वर्ष में बुजुर्गो को इस कांप्लेक्स की सुविधा मिल सकेगी। यहां पर आधुनिक सुविधाएं जुटाई गई हैं। सेहत और तंदुरुस्ती का ख्याल रखते हुए फिजियोथैरेपी सेंटर, योगा कक्ष, डॉक्टर रूम और जरूरी वस्तुओं की दुकानें भी बनाई गई हैं।
इमारत का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है।
बता दे कि आईडीए ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स का निर्माण करीब दो वर्ष पूर्व प्रारम्भ किया था।
निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सभी काम आने वाले माह तक पूरे कर लिए जाएंगे। बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स में 32 फ्लैट एक और दो बीएचके के बनाए गए हैं। इसके अलावा पार्किंग के लिए भी तल मंजिल पर सुविधा दी गई है। कॉम्प्लेक्स में दो आधुनिक लिफ्ट और अन्य सुविधाएं रहेंगी। पूरे कॉम्प्लेक्स में फिसलन रहित फ्लोर बनाए गए हैं।
इंदौर में पहली बार बुजुर्गों के लिए कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। 60 साल की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों को ही इन फ्लैट का आवंटन किया जाएगा। अब तक पुणे और बेंगलुरू में इस तरह के सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स संचालित हो रहे हैं।
जिन बुजुर्गों के बच्चे नौकरी या अन्य कार्य के कारण दूसरे शहरों या विदेश में रहते हैं, ऐसे बुजुर्गों को इस कॉम्प्लेक्स मे परिवार मिल सकेगा। कॉम्प्लेक्स में अन्य गतिविधियों के लिए भी कक्ष बनाए गए हैं।
कॉम्प्लेक्स में दो बड़ी लिफ्ट के साथ पूरे परिसर में फिसलन रहित फर्श बनाए गए हैं। डॉक्टर व नर्सिंग कक्ष की सुविधा, फिजियोथैरेपी और योगा कक्ष भी इमारत में मौजूद रहेगा। वही, तल मंजिल पर दुकानें बनाई गई है। पूरा कॉम्प्लेक्स सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा।
बता दे कि इस कॉम्प्लेक्स में फ्लैट सिर्फ बुजुर्गों को ही आवंटित होंगे।
आईडीए अधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष के आखरी तक कॉम्प्लेक्स का कार्य पूर्ण हो जाएगा। संचालन को लेकर अभी तक योजना नहीं बनी है। जल्द ही संचालन के नियम और शर्तें तय होंगी और बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।
अधिकारियो का कहना है कि कॉम्प्लेक्स के फ्लैट का विक्रय या किराए पर दिया जा सकता है। कांप्लेक्स का संचालन आईडीए खुद नहीं करेगा।

