जबलपुर। शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम लेते नहीं नजर आ रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा लाख व्यवस्था करने के बावजूद भी चोर-बदमाश अपने कारनामें को अंजाम दे ही जाते है।
ऐसे ही एक चोरी की वरदात अंधुआ बायपास चौराहे में प्रकाश में आयी है। जिसमे ट्रैफिक जागरूकता के लिए रखी एक्सीरेंटल कार को चोरो ने अपना निशाना बनाया है।
शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति व शुभ मोटर के संचालक महेश केमतानी के द्वारा ट्रैफिक नियमो के जागरूकता के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के दिशानिर्देश पर एक एक्सीरेंटल कार को मॉडल बना कर रखा गया था, जिससे लोगो को यह मॉडल देखकर आभास हो सके कि यदि ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करोगे तो क्या स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
इस मॉडल कार का लोकार्पण तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे एवं संजय अग्रवाल ने किया था।
जानकारी के मुताबिक शुभ मोटर के संचालक महेश केमतानी रोजाना की तरह शनिवार को अंधुआ बायपास चौराहे से निकले तो उन्हें चौराहे पर यातायात जागरूकता के लिए रखी गयी मॉडल कार देखने को नहीं मिली, जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को वह मॉडल कार उस जगह मौजूद थी।
जिसके बाद महेश केमतानी तिलवारा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

