दो बाइको की जबरदस्त भिड़ंत में तीन की मौत, दोनों बाइको के उड़े परखच्चे

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घंसौर में आज सुबह करीब 11 बजे दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा उस समय हुआ, जब एक बाइक पर सवार दो दोस्त मेला देखने के लिए जबलपुर के तिलवारा जा रहे थे। उसी दौरान, सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई।
दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद दोनों बाइको के परखच्चे उड़ गए। वही, तीनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस (108) को सूचना दी।
तिलवारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पंचनामा कर तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम जोधपुर पड़ाव निवासी दो दोस्त, संदीप बरकड़े (21) और लक्ष्मण भवेदी (22), बाइक पर सवार होकर जबलपुर की ओर आ रहे थे। जब उनकी बाइक ग्राम घंसौर के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही रंजीत (26) की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के समय मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत तिलवारा थाना पुलिस और एंबुलेंस (108) को सूचना दी।
बताया गया कि संदीप व लक्ष्मण घंसौर से जबलपुर की ओर जा रहे थे, जबकि सिवनी जिले के धूमा निवासी रंजीत अपने घर लौट रहा था। इस भीषण टक्कर में तीनों युवकों की मौत हो गई।
तिलवारा पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोपहर में पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि घटना के समय हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

 

Next Post

सौ दिवसीय नि:क्षय अभियान के तहत टिकरिया में सात नि:क्षय मित्रो को प्रदान किये गए फूड बास्केट

मंडला। क्षय (टीबी) रोग से बचाव के लिए जागरूकता एवं निराकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश भर में 100 दिवसीय नि:क्षय अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरोते के निर्देशन एवं विकास खंड चिकित्सा अधिकारी […]