गुना। रविवार को चांचौड़ा के एनएच-46 में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत अरनिया के अंतर्गत सागर की महिलाओं ने चक्काजाम कर दिया। महिलाएं ट्रकों के सामने सड़क पर बैठ गई।
महिलाओ का कहना था कि कई बार शिकायत के बावजूद पक्का रास्ता नहीं बना। बारिश में कीचड़ और पानी से गांव तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
जानकारी के मुताबिक सागर गांव में करीब 30 परिवार रहते हैं, जिन्हें मुख्य सड़क तक जाने के लिए कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ता है। बारिश में यह रास्ता कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वे कई बार पंचायत, जनपद और प्रशासन से पक्की सड़क की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर रविवार सुबह महिलाओं ने नेशनल हाईवे पर बैठकर आवागमन रोक दिया। चक्काजाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलने पर चांचौड़ा तहसीलदार, थाना प्रभारी और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और महिलाओं से चर्चा की।
अधिकारियों ने उन्हें शीघ्र कार्रवाई और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं ने चक्काजाम समाप्त किया और हाईवे पर यातायात बहाल हो सका।


