जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान का असर अब पूरे देश में दिखने लगा है।
संस्कारधानी जबलपुर के लम्हेटाघाट के भृगु वाटिका में वृहद रूप में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बता दे कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम नगर परिषद भेड़ाघाट एवं समरसता सेवा संगठन की तत्वाधान में आयोजित किया गया।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने भृगु वाटिका में पौधारोपण किया।
इस दौरान केबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने सभी जिलेवासियो को पौधा लगाने के लिए आग्रह किया।
गौरतलब है कि माँ नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित लम्हेटा घाट के भृगु वाटिका में विगत पांच वर्षों से जुलाई माह में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें क्षेत्रीय नागरिक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह, नगर परिषद भेड़ाघाट के अध्यक्ष चतुर सिंह सहित संदीप जैन, अनिल तिवारी, ओमनारायण दुबे, महेश तिवारी, अनुज सिंह, विजय कोरी, लक्ष्मी नारायण दुबे एवं भेड़ाघाट नगर पंचायत के सीएमओ विक्रम झारिया तथा अन्य क्षेत्रीयजन मौजूद रहे।


