एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय ने यात्री बसों के कागजातों की किया जाँच.

डिंडोरी।कोतवाली अंतर्गत धनुआसागर ग्राम में शनिवार को बगैर परमिट के ही सड़क पर यात्री परिचालन कर रहे बस से कुचलकर दो लोगों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल होने के बाद पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आकांक्षा उपाध्याय के नेतृत्व में बसों के दस्तावेजों की जांच की गयी।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आकांक्षा उपाध्याय एवं कोतवाली पुलिस द्वारा कॉलेज तिराहा के पास आठ बसों की जांच कर उनके परमिट, फिटनेस, बीमा संबधी कागजातों की जांच किया गया।
पूर्व में शिकायत हुई थी कि जिले में बिना परमिट के बसे दौड़ रहीं है, जो सड़क दुर्घटनाये का कारण भी साबित हुयी हैं।
गौरतलब हैं कि एक अप्रैल शनिवार को जिला मुख्यालय के नजदीक समनापुर मार्ग में ग्राम धनुवासागर में दुर्घटना घटित हुआ था। जहाँ यात्री बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया था। हादसा इतना दर्दनाक था कि बस में फंसकर बाइक पचास मीटर तक छिसटती रही।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डिंडौरी से समनापुर मार्ग में चकाजाम भी कर दिया था।
मामले में कोतवाली पुलिस अज्ञात बस चालक के विरूद्ध गैरइरादतन हत्या के साथ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है।
गौरतलब है कि जिले के समनापुर, अमरपुर, बजाग, करंजिया, मेहंदवानी, शहपुरा एवं डिंडौरी जनपद के ग्रामीण अंचलों में बिना परमिट और बिना फिटनेस की जर्जर बसें चलने की चर्चा है।
इसको संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने जिले में सभी बसों की जांच के निर्देश जारी कर कार्यवाही की कमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)आकांक्षा उपाध्याय को सौंपी है।

 

Next Post

राजा भोज एयरपोर्ट से गिरफ्तार थाईलैंड की महिला के बारे में नया खुलासा

भोपाल। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने रविवार को राजा भोज एयरपोर्ट पर चेकिंग में थाईलैंड की एक महिला को गिरफ्तार किया। महिला के पास से तीन अलग अलग पते वाले आधार कार्ड मिले। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो एक नयी बात पता चली। गिरफ्तार महिला […]