यार्ड में खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस में लगी आग, एक कोच पूरी तरह हुआ खाक

DR. SUMIT SENDRAM

ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस के कोच में रविवार सुबह 10 बजे आग लग गयी। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
यह ट्रेन वाराणसी से ग्वालियर आकर यार्ड में खड़ी थी।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वाराणसी से ग्वालियर के बची चलती है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस कल शाम 5.15 बजे ग्वालियर के लिये प्रस्थान की थी और ग्वालियर आज सुबह 8.19 बजे पहुंची। इसके बाद ट्रेन यार्ड में खड़ी थी।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक ट्रेन के एसी कोच बी4 में बहुत तेज धुआं दिखायी पड़ा, जिसकी सूचना रेलवे को दी गयी।
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। यहीं पर एक अन्य ट्रेन और खड़ी थी। एक कोच पूरी तरह जल गया है।
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, क्योंकि ट्रेन के बिजली सिस्टम को पूरी तरह से ऑफ नहीं किया गया था।

 

Next Post

सूरज कुंड धाम में स्थापित हुआ अष्टधातु से बना 50 वर्ष पुराना गदा

मंडला। जिले के सकवाह ग्राम में स्थित सिद्ध धाम सूरज कुंड धाम के हनुमान जी की लीला अपरमपार है। यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिये आया करते हैं। सूरज कुंड धाम में 50 वर्ष पुराना गदा स्थापित किया गया। लकड़ी का गदा चर्चा का विषय रहा है, जिसे […]