समर्थ बहनाओ द्वारा यूनिफॉर्म का निर्माण एवं विक्रय

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। जेएआईएमए एसोसिएशन द्वारा “वुमेन्स डे” पर महिलाओं को समर्थ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।
जहाँ, विगत पाँच वर्षों से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक महिलाओं को सिलाई का निशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको निरंतर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, इस वर्ष से उनको समर्थ बनाने के लिए उनके द्वारा निर्मित यूनिफॉर्म को उचित मूल्य पर विक्रय के लिए यूनिफार्म फैक्टरी के नाम से एक रिटेल आउटलेट चेन खोलने का निर्णय लिया गया है।
जिसका प्रथम आउटलेट जल्द ही नौदरा ब्रिज जबलपुर से संचालित होगा।
यह आउटलेट पूर्णत बहनाओ द्वारा संचालित किया जायगा।
इसके बाद पाटन, शहपुरा, कटंगी, रांझी, अधारताल, गोरखपुर एवं सिहोरा में भी संचालित करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।
यहां विक्रय किए जाने वाली यूनिफॉर्म उचित मूल्य पर कम से कम रेट पर उपलब्ध होगी।
संस्था के अध्यक्ष अनुराग जैन ने बताया कि ये आउटलेट ऐसी बहनों को दिए जाएंगे जो सिलाई में यदि निपुण नही है, लेकिन मैनेजमेंट में कुशल है, उनको प्राथमिकता दी जाएगी।
साथ ही समस्त जबलपुर वासियों से सहयोग की अपील की गई है।

 

Next Post

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के 11 सदस्‍य चढ़े गौरी घाट पुलिस के हत्थे, विभिन्न राज्यों के ऑनलाइन सटोरियों को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने सभी थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारियों को जुआ, स‌ट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। इसी क्रम में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के 11 सदस्‍य गौरी घाट पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गौरी […]