जबलपुर। सैंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेटेरीनरी मेडिसिन एवं नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के बीच आज एमओयू हुआ।
इस मौके पर वाईस रेक्टर प्रो. निकितिन, अंतरराष्ट्रीय हैड एवं वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी तिवारी मौजूद रहे।
इस एमओयू के साइन होने के बाद सैंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेटेरीनरी मेडिसिन के सदस्य विश्वविद्यालय के शोध कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे।
यह पहला मौका है जब नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के साथ सैंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेटेरीनरी मेडिसिन का एमओयू हस्ताक्षर हुए हैं। दोनों विश्वविद्यालय के बीच शोध एवं एक्सटेंशन के कार्य का विस्तार होगा। वहीं दोनों विश्वविद्यालय की छात्रा और प्रोफेसर नेशनल यूथ एंड रिसर्च एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत एक दूसरे के विश्वविद्यालय में शोध कार्य करेंगे।
वेटरनरी विश्वविद्यालय के फॉर्म का विकसित करने के दौरान रूस से आए विज्ञानियों ने गाय और भैंस पर चल रहे अनुसंधान कार्य को भी देखा। भैंस पर चल रही रिसर्च और उसकी प्रजातियां का भी अध्ययन किया। इस दौरान विज्ञानियों ने बताया कि रशिया में भैंस की प्रजाति नहीं पाई जाती, जबकि भारत में दूध देने वाले पशुओं में यह सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने भैंस से जुड़े अनुसंधान कार्यों को भी विस्तार से देखा और कहा कि रशिया के बच्चे यहां आएंगे तो इस पर विशेष अध्ययन करेंगे।