माशिम के 10वीं और 12वीं के परिणाम 15 अप्रैल तक जारी होने की संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं परीक्षाएं चल रही है।
अब तक 12 से ज्यादा पेपर हो चुके हैं।
इस बार परीक्षा एक माह पहले आयोजित की जा रही है तो परिणाम भी एक माह पहले जारी होगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल का दावा है कि 15 अप्रैल तक दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया जाएगे। इस वजह से मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
मंडल ने उत्तर पुस्तिकाओं का पहले चरण मूल्यांकन 22 फरवरी से शुरू करवा रहा है।
अब तक हुए पेपरों की उत्तरपुस्तिकाएं कलेक्शन केंद्रों से जिला मुख्यालयों में बने मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचने लगी हैं।
मूल्यांकन कार्य में प्रदेश से 25 हजार और भोपाल जिले से 1800 शिक्षकों को लगाया जाएगा।
बता दें, कि इस साल दोनों कक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

 

Next Post

एबीसी में स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का पंजीयन कम, डीएविवि ने आगे बढ़ाई परीक्षा

इंदौर। एकेडमिक बैंक क्रेडिट (एबीसी) में एनईपी स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के पंजीयन की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है। 25 दिन बीतने के बावजूद आठ हजार छात्र-छात्राओं का एबीसी आइडी बन पाया है। इतने ही विद्यार्थियों ने अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। […]