इंडेन गैस एजेंसी में दिनदहाड़े हुई लूट

छिंदवाड़ा। जिले के सौसर में इंडेन गैस एजेंसी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे की बतायी जा रही है। दो लुटेरों ने कैशियर को बांध कर करीब सात लाख 71 हजार रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद वो मौके से फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही सौसर पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुट गयी।
गौरतलब है कि रविवार को भी एक किसान से लूट की वारदात हुई थी। लगातार हो रही वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस वारदात का एक पहलू ये है कि गैस एजेंसी में सीसीटीवी कैमरे नही लगे हैं।
गैस एजेंसी के संचालक मंजीत साखरे ने बताया कि सुबह एजेंसी में दो बदमाश घुसे। उन्होंने कैशियर अश्विन वाल्मिकी के साथ पहले मारपीट की और फिर हाथ-पैर बांधकर कैश लूट ले गये। सुबह आस पास कोई व्यक्ति नहीं था, जिसके बाद अब मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

 

Next Post

महिला चिकित्सकों की सोसायटी करेगी समाज में मानवसेवा

कटनी। कटनी ओबस्टीक्स एंड गायनाक्लोजिकल सोसायटी (केओजीएस) का गठन किया गया। जिसमें नगर की प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना गुप्ता को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष डॉ हर्षिता गुप्ता, सचिव डॉ श्रीमति निधि बजाज, कोषाध्यक्ष डॉ मनीषा साहू, डॉ पूनम बजाज को जिम्मेदारी सौपी गयी। उर्वशी रेस्टोरेंट में सोसायटी […]