अनियंत्रित होकर बस नाली में जा घुसी, सभी यात्री सुरक्षित

जबलपुर। मंगलवार की देर रात हादसा हो गया। यात्री बस अनियंत्रित होकर नाले में घुस गई। बेलखाडू के पास हादसा बताया जाता है। जहां यात्री बस दमोह से होकर जबलपुर आ रही थी।
हादसे के दौरान बेलखाडू के नजदीक बस का एक चक्का गड्ढे में चला गया। जिससे बस के अगले चक्का का पट्टा टूट गया और बस अनियंत्रित होकर सीधे नाली में घुस गई।
हादसे के दौरान बस में करीब 25 यात्री सवार जबलपुर आ रहे थे। गनीमत रही हादसे के दौरान किसी भी यात्रियों को गंभीर चोटे नहीं आई है। जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई थी।
बताया गया कि यह एसी बस श्री जैन बस ट्रेवल्स की थी।
हादसे की सूचना के बाद बेलखाडू चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया। इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित थे। लिहाजा यात्रियों को दूसरी बस से जबलपुर की ओर रवाना कर दिया गया।

 

Next Post

गौरीघाट में नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रमों की गाइडलाइन जारी, नर्मदा तट पर नहीं होगी आतिशबाजी

जबलपुर। आगामी 16 फरवरी को नर्मदा जन्मोत्सव के मौके पर ग्वारीघाट में होने वाले आयोजनों के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन तय कर दी है। यातायात व्यवस्था में जहां बदलाव किया गया है, वही नर्मदा तट पर भंडारो पर भी रोक लगा दी गई है। इसके लिए गौरी घाट के […]