खरमोर के संरक्षण के लिए वन विभाग बनाएगा प्रजनन केंद्र, केंद्र सरकार की हरी झंडी के बाद प्रारम्भ होगा कार्य

भोपाल। प्रदेश में वन विभाग खरमोर के संरक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार करने में जुटी है।
वही, खरमोर के संरक्षण के लिए वन विभाग प्रजनन केंद्र बनाएगा।
मध्य प्रदेश के सैलाना एवं सरदारपुर में खरमोर पाए जाते हैं, लेकिन इनकी संख्या लगातार कम होती जा रही है।
इस वजह से वन विभाग ने कैंपा फंड से खरमोर के संरक्षण के लिए राशि मांगी है, साथ ही खरमोर के लिए प्रजनन केंद्र बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार से अनुमति ली जाएगी। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद यह कार्य शुरू किया जाएगा।
बता दे कि गिद्धों को संरक्षित करने की तर्ज पर मध्य प्रदेश में खरमोर संरक्षण को भी संरक्षित किया जाएगा। यह प्रजाति मध्य प्रदेश के धार जिले के सरदारपुर एवं रतलाम जिले के सैलाना में प्रजनन के लिए आती है और अंडे देकर उनमें से बच्चे निकलने तक यहां रूकती है। जब बच्चे उड़ने योग्य हो जाते हैं तो वे यहां से कश्मीर की वादियों में लौट जाते हैं, लेकिन लगातार घटती संख्या को देखते हुए अब मध्यप्रदेश का वन विभाग इन्हें संरक्षित करने का कार्य करेगा।
खरमोर की मूवमेंट जानने के लिए उनके किसी एक खरमोर के पैरों में ट्रैकिंग डिवाइस लगाई जाएगी और वे कहां से आते हैं और मध्य प्रदेश से फिर कहां लौट जाते हैं। इसका अध्ययन किया जाएगा। इसके अलावा सरदारपुर और सैलाना में खरमोर के अनुकूल वातावरण बनाने पर कार्य किया जा रहा है।

 

Next Post

शिवराज के पौधारोपण संकल्प के तीन वर्ष पूर्ण, सीएम मोहन यादव ने कहा कि पौधरोपण अब जनांदोलन

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प को तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में मंगलवार को रवीन्द्र भवन में पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्थानीय निकाय […]